Rajasthan PTET Exam Form 2024 Last Date, Fees राजस्थान पीटीईटी आवेदन तिथि

Rajasthan PTET Exam Form 2024 Date. Check Rajasthan PTET 2024 Official Website. PTET 2024 Online Form Last Date. Rajasthan VMOU PTET Form 2024 Start Date. PTET 2024 Apply Online Fess Details.

Vardhman Mahaveer Open University (VMOU) has Released the Rajasthan PTET 2024 Application Form Notification. Rajasthan PTET (Pre Teacher Education Test) is a state level entrance examination. यदि आप प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीटीईटी) में शामिल होना चाहते हैं, तो आप इस वेब पेज से Rajasthan PTET Application Form 2024 Starting Date, Last Date, Fees, Apply Kaise Kare आदि के बारें में सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त कर सकते है | राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 6 मार्च से 31 मार्च तक भरे जाएंगे वहीं परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया जाएगा |

Rajasthan PTET Application Form

Rajasthan Pre B.Ed Application Form 2024

राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और राजस्थान पीटीईटी 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड बीए, बीएससी, बीएड, के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | Rajasthan PTET Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 31 मार्च तक भरे जाएंगे | इस परीक्षा के माध्यम से आप BA-B.Ed, BSc-B.Ed, B.Ed, इंटीग्रेटेड B.Ed में प्रवेश पा सकते हैं | हमने इस प्रष्ट पर निचे राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र 2024 के लिए Age Limit, Qualification, Minimum Marks, के बारे में अधिक जानकारी दी है | राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी |

Rajasthan PTET Exam Form 2024 Overview

Organization NameVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Exam NamePre Teacher Eligibility Test (PTET)
Programs Where Admission Is Through This ExamBA-B.Ed, BSc-B.Ed , B.Ed, Integrated B.Ed. – M.Ed
States or Regions of Score Accepting CollegesRajasthan
Rajasthan PTET Application Form Start Date6 March 2024
Rajasthan PTET Application Form Last Date31 March 2024
Rajasthan PTET Exam Date 9 June 2024
CategoryRajasthan PTET Exam Form
Official Website https://www.vmou.ac.in

Rajasthan PTET 2024 Syllabus Exam Pattern

राजस्थान पीटीईटी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान के विश्वविद्यालय/ कॉलेजों में 2- वर्षीय और 4- वर्षीय बीए बीएड , बीएससी बीएड कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करता है | राजस्थान पीटीईटी 2024 एंट्रेंस एग्जाम के लिए 2 वर्षीय बीएड व 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड और बीए बीएड पाठ्यक्रमों के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | Rajasthan PTET Entrance Exam 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी |

राजस्थान पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 में MCQ आधारित प्रश्न पूछे जायेगे | जिसमे 4 खंड होगें, जो निम्न प्रकार है – मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता टेस्ट , जनरल अवेयरनेस और भाषा प्रवीणता | परीक्षा में कुल 200 प्रश्नों का जबाब देने के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा | परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी | पीटीईटी की लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों को 40% अंक अर्जित करना आवश्यक है |

SectionNo. of QuestionMarks
Mental Ability50150
Teaching Attitude and Aptitude Test50150
General Awareness50150
Language Proficiency (English or Hindi)50150
Total200 Question600 Marks

Rajasthan PTET / Pre B.Ed Eligibility Criteria

  • Rajasthan PTET Age Limit: इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।
  • Nationality: आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • Rajasthan PTET Qualification: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कुल व विश्वविद्यालय से 12वीं या स्नातक की डिग्री परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए, वे प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं |
  • Minimum Marks: छात्र विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • Relaxation in minimum marks: राजस्थान के SC, ST, OBC वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग और विधवा या तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट है |

Rajasthan PTET Pre B.Ed Application Fess

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) में 2-वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) व प्री बीए.बी.एड/बी.एससी.बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट में शामिल हो सकते हैं | उम्मीदवारों ऑनलाइन मोड में 500/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ई-मित्र और बैंक चालान का उपयोग करके किया जा सकता है |

राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2024 डेट {Rajasthan PTET Online Form 2024 Date}

Rajasthan PTET 2024 Apply Start Date6 March 2024
Rajasthan PTET 2024 Online Apply Last Date31 March 2024
Rajasthan PTET 2024 Exam Date9 June 2024

Documents Required For Rajasthan PTET 2024 Exam Form

उद्देश्यआवश्यक दस्तावेज
संपर्क डिटेल्सआवासीय पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
अंक तालिकाएँ10वीं, 12वीं और स्नातक (यदि आवश्यक हो )
आईडी प्रूफपता प्रमाण ( आधार कार्ड, पेन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस )
प्रमाण पत्रस्थानान्तरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र

How to Apply in Rajasthan PTET Pre B.Ed Online Form 2024

Step 1. सबसे पहले PTET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
Step 2.अब आपके सामने कोर्स सिलेक्शन का आप्शन दिख जाएगा | अपनी सुविधा अनुसार कोर्स का चयन करे | (जैसे- ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थी 2 वर्षीय बीएड को सेलेक्ट करे और 12वी. उत्तीर्ण विधार्थी 4 वर्षीय कोर्स का चयन करे)
Step 3.इसके बाद ” Fill Application Form” विकल्प पर क्लिक करें |
Step 4.अब नेक्स्ट विंडो में आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म भरने के विकल्प दिखाई देगा | इसमें मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म तिथि, कोर्स सिलेक्शन, फीस, पेमेंट आप्शन आदि के सही से भरें |
Step 5.इसके बाद नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करें |
Step 6.अब आपके सामने Form Apply की Second Step ओपन होगी जिसमे आपको फोटो और अन्य सभी डिटेल्स डालनी होगी | (पासपोर्ट साइज़ नवीनतम रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, मूल पता, विषय का चयन)
Step 7.नेक्स्ट विंडो में आपके सामने आपके द्वारा भरी गई पूरी डिटेल्स को प्रीव्यू दिखेगा, अगर आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी सही है तो Make Payment पर क्लिक करे |
Step 8.अब आपको 500 रूपए का चालान ऑनलाइन भरना होगा |
Step 9.अंतिम में आपको फीस और फॉर्म को प्रिंट या अपने कंप्यूटर में सेव कर लें |

Important Links-

Rajasthan PTET Online Apply Form LinkClick Here
Official Website https://www.vmou.ac.in
Home Page Visit Here