अगले साल से कर सकते एक वर्षीय पीजी डिग्री कोर्स, सरकार बना रही है नए साल से लागु करने की योजना

यदि आप पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लेने की सोच रहे है | तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है | मौजूदा समय सभी यूनिवर्सिटीयो ने चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम चालू कर रखा है | इसी बीच सरकार नयी योजना बना रही है | जिसके तहत अभ्यर्थी जल्द एक साल के पीजी कोर्स कर पाएंगे| जिससे अभ्यथियो को एक साल में ही मास्टर डिग्री करने का मोका मिलेगा | दिल्ली यूनिवर्सिटी नेशनल एजुकेशल की बैठक बताया गया की दिल्ली यूनिवर्सिटी युवाओं को जल्द सप्राइज देने का प्लान बना रही है। जिससे एक वर्षीय पीजी डिग्री कोर्स शुरू हो सकता है | इसे नए शैक्षणिक सेशन से लागू करने की योजना है. इस मसौदा 27 दिसंबर को होने वाली एसी की बैठक में पेश किया जाएगा|

इस साल से शुरू करने का प्लान

दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुई बैठक में बताया गया की आने वाले दिनों में दो वर्षीय पोस्टग्रेजुएट कोर्स को एक साल का करने की योजना बना रहे है | और मसौदा प्रस्ताव को 27 दिसंबर को होने वाली अकादमिक परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप एक साल का पीजी पाठ्यक्रम 2026 से शुरू हो जाएगा। लेकिन कुछ टीचर इस शिक्षा नीति का विरोध कर रहे है | उनका मानना है की सरकार इस चर्चा के लिए जल्दबाजी कर रही है।

एक साल में उसे 44 क्रेडिट की डिग्री मिलेगी

एक वर्षीय पीजी डिग्री कोर्स लागु होने के बाद अभ्यर्थी एक वर्षीय या दो वर्षीय पीजी कोर्स का चयन कर सकते हैं| चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करने वाले छात्र एक वर्षीय और चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स से तीन साल बाद बाहर होने वाले दो वर्षीय पीजी कोर्स का चयन कर सकेंगे| वहीं एक वर्षीय पीजी कोर्स में छात्रों को 44 क्रेडिट और दो वर्षीय पीजी कोर्स में 88 क्रेडिट दिए जाएंगे. यूजीसी दिशानिर्देशों के अनुसार, दो साल की डिग्री को 6.5 के स्तर पर वर्गीकृत किया जाएगा, जबकि एक साल की डिग्री 7 के स्तर पर होगी|